राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मलासा ब्लाक इकाई ने प्रारंभ किया सदस्यता अभियान
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मलासा ब्लाक इकाई ने बुधवार को सदस्यता अभियान प्रारंभ किया। ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष अंकुर पुरवार ने बताया कि महासंघ के सदस्यता अभियान मलासा ब्लॉक की न्याय पंचायत मुड़ेरा से प्रारंभ किया गया।
- प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचने का लक्ष्य: अंकुर पुरवार
अमन यात्रा, पुखरायां। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मलासा ब्लाक इकाई ने बुधवार को सदस्यता अभियान प्रारंभ किया।
ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष अंकुर पुरवार ने बताया कि महासंघ के सदस्यता अभियान मलासा ब्लॉक की न्याय पंचायत मुड़ेरा से प्रारंभ किया गया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रियता से जुटेगा।महासंघ राष्ट्र हित में शिक्षा ,शिक्षा हित में शिक्षक,शिक्षक हित में समाज का विचार प्रत्येक विद्यालय तक पहुँचाने का संकल्प लेकर चल रहा है।
ब्लाक उपाध्यक्ष सामरान खान ने बताया कि शिक्षक समस्याओं को लेकर गंभीरता से महासंघ संबंधित पटल तक पहुँचाकर समाधान कराने में प्रयासरत है जिसके कारण सदस्यता अभियान शिक्षकों में महासंघ से जुड़ने में भारी उत्साह है।मलासा ब्लाक के सभी दस न्याय पंचायतों में महासंघ के न्याय पंचायत प्रभारियों व सह प्रभारियों के माध्यम से प्रत्येक विद्यालय तक पहुँचने का प्रयास है।
इस मौके पर महासंघ के न्याय पंचायत प्रभारी यदुनाथ,सहप्रभारी शिल्पी कटियार व संजय गौतम,आकांक्षा द्विवेदी,रागिनी सिंह,सुनीता,रज्जनलाल ,पूनम अग्निहोत्री,दीपांजल,नेहा कटियार,अंजुला सचान आदि ने सदस्यता ली।