कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
गुरु गोविन्द सिंह जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में घोषित हुआ अवकाश
गुरुगोविंद सिंह की जयंती के मौके पर इस बार 29 दिसंबर 2022 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इससे पहले इस दिवस की छुट्टी 5 जनवरी 2023 को घोषित की गई थी।
- शिक्षकों ने जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षाधिकारी का जताया आभार
अमन यात्रा, कानपुर देहात : गुरुगोविंद सिंह की जयंती के मौके पर इस बार 29 दिसंबर 2022 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इससे पहले इस दिवस की छुट्टी 5 जनवरी 2023 को घोषित की गई थी। परंतु पटना साहिब स्थित तख्त हरिमंदिरजी के अधीक्षक की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) 5 जनवरी 2023 के स्थान पर 29 दिसंबर 2022 को मनाया जा रहा है। इस वजह से इसी दिन सार्वजनिक अवकाश करने की घोषणा की गई है। इसके मद्देनजर नेहा जैन ने संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्डों द्वारा संचालित सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। बता दें इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, राजस्व दंडाधिकारी न्यायालय समेत अन्य सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इस छुट्टी को एनआई एक्ट-1881 में भी शामिल किया गया है। इस वजह से बैंकों में भी इस दिन अवकाश रहेगा।
जनपद के समस्त शिक्षकों ने जिला अधिकारी नेहा जैन एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय का अवकाश घोषित करने हेतु आभार व्यक्त किया है। शिक्षकों का कहना है कि हमारे जनपद में सभी अधिकारी बहुत ही एक्टिव ईमानदार एवं कर्मठ हैं। प्रत्येक कार्य एवं समस्या को निस्तारित करने में जरा भी विलंब नहीं करते हैं।