कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 हेतु 30 जनवरी 2023 को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 के मतदान स्थलों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई।
- स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 14 मतदान केंद्र में कुल 23 मतदेय स्थल तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु भी कुल 14 मतदान केन्द्र में कुल 14 मतदेय स्थल निर्धारित है।
कानपुर देहात, अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 के मतदान स्थलों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खंड स्नातक/खंड शिक्षक निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, जिसके तहत आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 30 जनवरी 2023 को मतदान संपन्न होगा। निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु आयोग द्वारा प्रति मतदेय स्थल पर 800-1400 का मानक निर्धारित किया गया है, दिनांक 30 दिसंबर 2022 को अंतिम प्रकाशित सूची अनुसार स्नातक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाताओं में पुरुष 14049 महिला 7345 कुल 21394, इसी प्रकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पुरुष 1649 महिला 427 कुल 2076 इसी प्रकार आयोग के निर्देशानुसार 800-1400 मतदाताओं के आधार पर निर्वात मतदान केंद्र/मतदेय स्थल प्रस्तावित किये गये है जिसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 14 मतदान केंद्र में कुल 23 मतदेय स्थल तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु भी कुल 14 मतदान केन्द्र में कुल 14 मतदेय स्थल निर्धारित है।
इसी प्रकार तहसील रसूलाबाद के अंतर्गत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदेय स्थल संख्या 69-क्षेत्र पंचायत कार्यालय रसूलाबाद को स्थानाभाव के कारण परिवर्तित पर नगर पंचायत कार्यालय रसूलाबाद में परिवर्तन प्रस्तावित किया गया है। बैठक में अन्य बिंदुओं पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये। उप निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्वाचन के गाइडलाइन को अच्छे से अध्ययन कर निर्वाचन को सकुशल व शान्तिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर सभी उप जिला अधिकारीगण एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।