कानपुर खण्ड स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन 2023 को कराएं सकुशल संपन्न : जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर खण्ड स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2023 को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराया जाए। उक्त बात जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं के कार्यों के निवर्हन हेतु नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। कानपुर खण्ड स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2023 को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराया जाए।उक्त बात जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं के कार्यों के निवर्हन हेतु नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु लगाए गए अधिकारी अपने अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोभाव से निर्वाहन करना सुनिश्चित करें, मतपेटिकाओं की सफाई, आयलिंग कराकर आवश्यक संख्या में मतपेटिकाएं एवं थैलों की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाएं। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन समय से सुनिश्चित करने हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे एवं निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में अपने दायित्वों की पूर्ति हेतु तत्काल अग्रिम कार्यवाही शुरू करेंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।