रासायनिक रिसाव किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही किया जाएगा : जिलाधिकरी
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा रासायनिक रिसाव व पर्यावरण सुधार हेतु जैनपुर स्थित आनंदेश्वर पेपर मिल व जामा कार्पोरेशन के ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया।
- वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को नियमित संचालित रखा जाए
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा रासायनिक रिसाव व पर्यावरण सुधार हेतु जैनपुर स्थित आनंदेश्वर पेपर मिल व जामा कार्पोरेशन के ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें फैक्ट्री से निकलने वाले पानी व रसायन के निकास की जांच की जिसमें आनंदेश्वर पेपर मिल में गंदगी देख साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- हाईवे पर स्थित ग्राम समाज की भूमि को करें संरक्षित : नेहा जैन
उन्होंने मील में कार्यरत कार्मिक के बच्चों को शिक्षा हेतु नज़दीक के विद्यालय में भेजे जाने के निर्देश दिए। तदोपरान्त उन्होनें जामा कार्पोरेशन में संचालित ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण करते हुए ट्रीटमेंट प्लांट के आस पास सेंटेड प्लांट के पौधे लगाए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त, जिला प्रदूषण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।