कैलई : संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया
मलासा विकासखंड के कैलई स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के कैलई स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने मौजूद लोगों को संबोधन भी किया।गुरुवार को विकासखंड के कैलई स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
झंडारोहण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीरा सचान ने किया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हे लोगों ने खूब सराहा वहीं इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका नीरा सचान ने मौजूद लोगों तथा छात्र छात्राओं को संबोधन भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को देश का संविधान लागू कर हिंदुस्तान को गणतांत्रिक व्यवस्था वाला देश बनाने की राह तैयार की गई इस दिन की याद में ही प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है भारत आजाद तो 15 अगस्त 1947 को हुआ लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू कर गणतांत्रिक व्यवस्था को स्वीकार किया गया।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक नीलम,मधुसूदन,अरुण,रजनी, अनीता सहित ग्रामवासी भी मौजूद रहे।