बच्चों को समाज के विभिन्न पहलुओं को समझने का मौका देना चाहिए : नरेंद्र मोदी
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन अकबरपुर इंटर कॉलेज में किया गया इस कार्यक्रम में 15 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को सुना अकबरपुर इंटर कॉलेज में बड़ी स्क्रीन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों को समाज के विभिन्न पहलुओं को जानने का मौका देना चाहिए।

- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम- अकबरपुर इंटर कॉलेज में 15 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन अकबरपुर इंटर कॉलेज में किया गया इस कार्यक्रम में 15 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को सुना अकबरपुर इंटर कॉलेज में बड़ी स्क्रीन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों को समाज के विभिन्न पहलुओं को जानने का मौका देना चाहिए उसे ऐसा करना चाहिए उसे वैसा नहीं करना चाहिए बच्चों को बंधनों में मत बाधिये अगर कोई फरमान निकालें की पतंगों को यूनिफॉर्म पहनाए तो वह उड़ नहीं सकता है इसका कोई लाजिक नहीं है.
इसी प्रकार बच्चों को बाहर निकलने देना चाहिए बच्चों को एक दायरे में बंद मत करना चाहिए लेकिन हमें बच्चों की आदतें खराब तो नहीं हो रही इसका ध्यान देना चाहिए बच्चों को समाज के विस्तार की ओर ले जाना चाहिए उसे जीवन की भिन्न-भिन्न चीजों से जुड़ने देना चाहिए लोगों से बात कर करने देना चाहिए आजकल शिक्षक अपने में खोए रहते हैं इसका कारण मोबाइल है टीचर सिलेबस मोबाइल में लेकर आता है कई बार मोबाइल से सिलेबस हट जाता है इसलिए अध्यापकों को पूरी तैयारी के साथ क्लास में आना चाहिए बच्चों को अपनत्व देकर उनकी समस्याओं को हल करना चाहिए क्योंकि बच्चे भारत का भविष्य है भारत विवधता का देश है.
ये भी पढ़े- कैलई : संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया
हमारे पास हजारों भाषाएं हैं हमें इस समृद्धि पर गर्व होना चाहिए जिला अध्यक्ष एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कंपटीशन के युग में हमें लगातार कड़ा परिश्रम करना होगा भारत के विद्यार्थी भारत में ही नहीं विश्व में डंका बजा रहे हैं बच्चों को उनकी रुचि जिस विषय में हो जिस क्षेत्र में हो बच्चे को उसी क्षेत्र में बढ़ने देना चाहिए डॉ सतीश शुक्ला ने कहा उत्तर प्रदेश में मोदी और योगी सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है निश्चित ही इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलने वाला है। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, पूर्व विधायक विनोद कटियार, राहुल अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य भारत सिंह, रामजी मिश्रा, बबलू शुक्ला बबलू कटियार अंशु त्रिपाठी सौरभ मिश्रा राकेश तिवारी रामजी अग्निहोत्री अनिरुद्ध सिंह विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.