कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
कानपुर देहात के बच्चों में विज्ञान के प्रति बहुत रूचि है : डीआईओएस
सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ0प्र0 द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता दिनांक 06 मार्च 2023 को जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन के निर्देशन एवं सीडीओ सौम्या पाण्डेय के मार्गदर्शन व डीआईओएस अचल कुमार मिश्र के समन्वय से स्थान-ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेन्टर, अकबरपुर, कानपुर देहात में आयोजित की गयी.
- ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेण्टर अकबरपुर की कक्षा-9 के छात्र रौनक तिवारी, द्वितीय स्थान पर राजकीय बा0इ0का0 पुखरायां की कक्षा-9 की छात्रा मुस्कान व तृतीय स्थान पर ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेण्टर अकबरपुर के कक्षा-9 के छात्र कनक तिवारी
अमन यात्रा, कानपुर देहात : सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ0प्र0 द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता दिनांक 06 मार्च 2023 को जिलाधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन के निर्देशन एवं सीडीओ सौम्या पाण्डेय के मार्गदर्शन व डीआईओएस अचल कुमार मिश्र के समन्वय से स्थान-ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेन्टर, अकबरपुर, कानपुर देहात में आयोजित की गयी.
प्रतियोगिता के आये मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही डीआईओएस द्वारा बुके भेंटकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता स्थल विद्यालय के डायरेक्टर डा0 बलवीर सिंह, प्रधानाचार्या पुष्पांजलि महाकुड, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब धर्मेश द्विवेदी व जिला विज्ञान टीम के सदस्यों द्वारा अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर प्रतियोगिता को प्रारम्भ किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि, डीआईओएस ने जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा-9 तथा 11 के लगभग दो सैकड़ा छात्र/छात्राओं द्वारा वैश्विक कल्याण के लिये वैश्विक विज्ञान जैसे मुख्य विषय पर तैयार किये गये विज्ञान मॉडल का अवलोकन किया।
तत्पश्चात तकनीकी चयन समिति के सदस्य दीप किशोर, अनुदेशक, राजकीय औ0 प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, सौरभ द्विवेदी, अनुदेशक, राजकीय औ0 प्रशिक्षण संस्थान, रसूलाबाद, मंजूषा, अनुदेशक, राजकीय औ0 प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर, शिवानी सिंह, अनुदेशक, राजकीय औ0 प्रशिक्षण संस्थान, अकबरपुर द्वारा मॉडलों का बारीकी से मूल्यांकन करते हुये प्रथम, द्वितीय व तृतीय वरीयता के मॉडल को चयनित कर कार्यक्रम संचालक अनूप सचान को सूची उपलब्ध करायी गयी, जिसकी घोषणा कार्यक्रम संचालक द्वारा की गयी। तत्पश्चात प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित मुख्य अतिथि शालिनी देवी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मुख्यालय कानपुर देहात, डीआईओएस अचल कुमार मिश्र द्वारा माध्यमिक विद्यालयों से चयनित छात्र/छात्राओं को प्रथम स्थान पर ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेण्टर अकबरपुर की कक्षा-9 के छात्र रौनक तिवारी, द्वितीय स्थान पर राजकीय बा0इ0का0 पुखरायां की कक्षा-9 की छात्रा मुस्कान व तृतीय स्थान पर ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेण्टर अकबरपुर के कक्षा-9 के छात्र कनक तिवारी को वरीयता के क्रम में क्रमशः प्रथम स्थान के लिये रू. 3000, द्वितीय स्थान के लिये रू. 2000 व तृतीय स्थान के लिये रू. 1000 की नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
पुरस्कार पाकर छात्र/छात्राओं के चेहरे खिल उठे। साथ ही जनपद से मण्डल स्तर पर प्रतिभाग हेतु उत्कृष्ठ 15 मॉडलों का चयन मण्डल स्तर प्रतियोगिता के लिये चयनित किये गये, जिनमें चौ0 हरमोहन सिंह इ0का0 जैनपुर की कुदशिया इफत, अनन्या शुक्ला, रोहित, शिवसहाय इ0का0 कौरू के हर्ष कुमार, ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेण्टर के रौनक तिवारी, कनक तिवारी, अंश शर्मा तथा प्रशान्त गौतम, केकेडीएम इ0का0 रसूलाबाद के अभय, शौर्य, उत्कर्ष भदौरिया, जीजीआईसी सिमरामऊ के विनय सक्सेना, जीजीआईसी पुखरायां की मुस्कान, रिचा दीक्षित, अकबरपुर बा0इ0का0 की आलिया छात्र/छात्रा रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शालिनी देवी ने बच्चों के मॉडल्स की तैयारी को देखकर कहा कि मुझे लगता है कि इस जनपद के छात्र/छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, परिश्रम करके अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है। साथ ही डीआईओएस अचल कुमार मिश्र ने कहा कि इतने कम समय में बच्चों के इतनी अच्छी तैयारी को देखकर मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद कानपुर देहात के बच्चों में विज्ञान के प्रति बहुत रूचि है। बच्चों को इसी प्रकार के अन्य विज्ञान से सम्बन्धित आयोजन कराकर उन्हें उचित प्लेटफार्म देने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
साथ ही जनपद से आये विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकगणों को सूक्ष्म जलपान व लंच पैकेट आदि भी वितरित किये गये। प्रतियोगिता में डायट प्रवक्ता विपिन कुमार शान्त, डा0 विकास मिश्रा, असि0प्रोफेसर अकबरपुर, प्राचार्य रामनरेश त्रिपाठी, उपासना आर्या, शिल्पी निगम, जनपद से आये विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकगणों के अतिरिक्त जिला विज्ञान क्लब टीम के सदस्य दीपक द्विवेदी, प्रदीप यादव, अनुराग शुक्ला, सुशील कुमार, नीलिमा सिंह, महराज सिंह के अतिरिक्त साधना सिंह, गीता शुक्ला, सुभाष गुप्ता, अभिषेक मिश्र, आशीष मिश्रा, बिपिन यादव, राजमोहन सिंह आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डीसी जिला विज्ञान क्लब धर्मेश द्विवेदी व आयोजक विद्यालय के डायरेक्टर डा0 बलवीर सिंह ने प्रतियोगिता में आये सभी अतिथियों, अभिभावकों, छात्र/छात्राओं का आभार व्यक्त किया।