जिलाधिकारी नेहा ने स्वच्छताग्रहियों एवं समाजसेवियों को किया सम्मानित
पुरस्कार व्यक्ति को न केवल प्रोत्साहन देते है, अपितु उसके द्वारा किये जा रहे कार्यो को गतिशीलता भी प्रदान करते है, इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट माॅ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा स्वच्छताग्रही महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

- स्वच्छता की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नही है, अपितु सभी जिम्मेदार नागरिकों की है, तभी हम अपने घर मोहल्ले और जनपद को स्वच्छ बना सकते है: जिलाधिकारी
अमन यात्रा, कानपुर देहात। पुरस्कार व्यक्ति को न केवल प्रोत्साहन देते है, अपितु उसके द्वारा किये जा रहे कार्यो को गतिशीलता भी प्रदान करते है, इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट माॅ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा स्वच्छताग्रही महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नही है, अपितु सभी जिम्मेदार नागरिकों की है, तभी हम अपने घर मोहल्ले और जनपद को स्वच्छ बना सकते है, उन्होंने वहां उपस्थित एक स्वच्छताग्रही महिला की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह इन्होंने कपड़े के कतरन से दरी का निर्माण किया है वह निश्चित रूप से अवशिष्ट वस्तुओ के प्रबन्धन का एक नायाब तरीका है, उसे हम सभी को अपनाना चाहिए, जिससे सामाजिक परिवेश को तो स्वच्छ बनाया जा ही सकेगा, साथ ही साथ दैनिक जीवन में उपभोग हेतु वस्तुओं का निर्माण भी किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े- डीएम नेहा जैन ने कला उत्सव का किया शुभारंभ, स्टालों का किया अवलोकन
उन्होंने कहा कि अपने घर से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को पहले से ही अलग-अलग कर निर्धारित रंग के कूड़ेदान में ही डाले, जिससे कूड़े का निस्तारण नियमित रूप से ससमय किया जा सके। उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा निर्धारित माइक्रोन की पन्नी का ही उपयोग करने के उपरान्त उसे यथासंभव अधिक से अधिक प्रयोग कर उपयोग में लाने हेतु सुझाव दिया, जिससे पन्नी या प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।
उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग को गौवंशों अथवा अन्य जानवरों के प्रति जैवहिंसा का जनक बताते हुए इस पर नियंत्रण हेतु सभी के आपसी सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, समस्त नगर निकाय अधिशाषी अधिकारी एवं समाजसेवी, स्वच्छताग्रही आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.