रामजानकी महाविद्यालय, (बैरी सवाई असई) मैथा में पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, सैम बच्चों को वितरित की गई सैम किट
मुख्यमंत्री योगी उ0प्र0 के द्वारा प्रदान दिशा-निर्देश के अनुपालन तथा निदेशक, राज्य पोषण मिशन,केे क्रम में आज दिनॉक-29.03.2023 को श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 तथा जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, कानपुर देहात की उपस्थिति में रामजानकी महाविद्यालय, (बैरी सवाई असई) मैथा, जनपद कानपुर देहात में पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
- सैम बच्चों को जिला चिकित्सालय में संचालित एनआरसी में अवश्य भर्ती कराया जाए तथा उन्हें संपूर्ण व्यवस्थाएं कराई जाए उपलब्ध:-जिलाधिकारी
- पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य जनभागीदारी और जन आंदोलन के माध्यम से स्वस्थ भोजन और पोषण जागरूकता को बढ़ावा देना है: सीडीओ सौम्या
अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्यमंत्री योगी उ0प्र0 के द्वारा प्रदान दिशा-निर्देश के अनुपालन तथा निदेशक, राज्य पोषण मिशन,केे क्रम में आज दिनॉक-29.03.2023 को श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ0प्र0 तथा जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, कानपुर देहात की उपस्थिति में रामजानकी महाविद्यालय, (बैरी सवाई असई) मैथा, जनपद कानपुर देहात में पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को मंत्री द्वारा पोषण सम्बन्धी विभिन्न जानकारी प्रदान की गयी तथा मोटे अनाज के महत्व तथा पोषण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के सैम बच्चों काे जिला चिकित्सालय में संचालित एनआरसी में अवश्य भर्ती कराया जाए तथा उन्हें संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए। बच्चों को समय से पोषण सामग्री सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अवश्य उपलब्ध कराएं तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए।
वही मुख्य अधिकारी अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य जनभागीदारी और जन आंदोलन के माध्यम से स्वस्थ भोजन और पोषण जागरूकता को बढ़ावा देना है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी सभी को उपलब्ध कराएं एवं पोषण पखवाड़ा के संबंध में सभी को अवगत कराया। उक्त अवसर चिन्हित 11 सैम बच्चों को सैम किट का वितरण का राज्यमंत्री तथा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में आयोजित स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में स्वस्थ पाये गये बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
ये भी पढ़े- महिला पुलिस कर्मियों द्वारा नारी सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु ‘महिला सशक्तिकरण रैली’ का हुआ आयोजन
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया है कि पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद में आयोजित गतिविधियों के जन आन्दोलन डेशबोर्ड पर फीडिंग में जनपद कानपुर देहात प्रदेश में तृतीय स्थान पर, जिसके सम्बन्ध में निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा प्रशंसा भी गयी है। उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामेश्वर पाल, संजय कुमार तथा समस्त मुख्य सेविका एवं जनपद के समस्त विकास खण्ड से बड़ी संख्या में ऑ0बा0 कार्यकत्रियॉ एवं ग्राम प्रधान, आशा, ए0एन0एम0, स्वयं सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रही।