ई-डैक लर्निंग सिस्टम्स के प्रशिक्षकों द्वारा ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर में शिक्षक अभिविन्यास कार्यक्रम
अकबरपुर के ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर में ई-डैक लर्निंग सिस्टम्स के सहयोग से शिक्षकों के लिए नए युग की शिक्षा शिक्षाशास्त्र और वास्तविक जीवन कौशल सीखने, समझने और विकसित करने के लिए शिक्षक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- शिक्षकों ने आधुनिक तकनीकी के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण लिया
अमन यात्रा , अकबरपुर : अकबरपुर के ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर में ई-डैक लर्निंग सिस्टम्स के सहयोग से शिक्षकों के लिए नए युग की शिक्षा शिक्षाशास्त्र और वास्तविक जीवन कौशल सीखने, समझने और विकसित करने के लिए शिक्षक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में संस्था के निदेशक डॉ. बलवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में किया गया जिससे बदलते पाठ्यक्रम एवं नवीन तकनीकी से शिक्षकों का प्रभावी सामंजस्य बना रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्राइट एंजिल्स एजुकेशन सेंटर के निदेशक डॉ. बलवीर सिंह , प्रधानाचार्या पुष्पांजलि महाकुड एवं विद्यालय के स्टाफ के साथ ही संदीप होरा, संतोष गुप्ता एवं प्रशिक्षक सुश्री शीतल धीवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़े- महिला पुलिस कर्मियों द्वारा नारी सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु ‘महिला सशक्तिकरण रैली’ का हुआ आयोजन
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति, पाठ योजना कार्यान्वयन, नवीन शैक्षिक तकनीकी का दक्षतापूर्ण उपयोग जैसे विषयों पर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया तथा बताया गया कि कैसे शिक्षक आधुनिक युग के विद्यार्थियों को नए युग की वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.