उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूजलखनऊ

स्कूल आने के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम 

बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल रेडिनेस कलेंडर के तहत कई गतिविधियां जारी की हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने बीएसए को निर्देशित किया कि 10 अप्रैल से लागू कराएं। बाल वाटिका व कक्षा एक में दाखिला लेने वाले बच्चों को स्कूल रेडिनेस कलेंडर गतिविधियों के तहत 12 हफ्ते तक सिखाया जाएगा।

Story Highlights
  •  रेडीनेस गतिविधि का कैलेंडर जारी, 12 सप्ताह अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जाएंगी
  • कक्षा एक के बच्चे 12 हफ्ते तक बस खेलेंगे, 12 हफ्ते तक बच्चों को स्कूल से जोड़ने वाली गतिविधियां ही होंगी
  • बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल रेडिनेस कैलेंडर के तहत कई गतिविधियां की जारी
  • बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 12 सप्ताह के स्कूल रेडीनेस के लिए समय-सारिणी जारी 

लखनऊ / कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल रेडिनेस कलेंडर के तहत कई गतिविधियां जारी की हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने बीएसए को निर्देशित किया कि 10 अप्रैल से लागू कराएं। बाल वाटिका व कक्षा एक में दाखिला लेने वाले बच्चों को स्कूल रेडिनेस कलेंडर गतिविधियों के तहत 12 हफ्ते तक सिखाया जाएगा। इसमें शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत के तहत बेसिक शिक्षा विभाग कक्षा एक में पठन-पाठन शुरू कर रहा है।

ये भी पढ़े-  जिलाधिकारी नेहा ने कोषागार कार्यालय का किया निरीक्षण, बिलों का लिया जायजा

एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए 12 सप्ताह का स्कूल रेडीनेस गतिविधि कैलेंडर भी जारी किया है। इसमें बच्चे भाषा, साक्षरता कौशल, गणित, विज्ञान और रचनात्मक गतिविधि सीखेंगे। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को कैलेंडर के मुताबिक पठन-पाठन सुनिश्चित करने को कहा है। एक से नौ अप्रैल तक बच्चों के नामांकन व चहक के अंतर्गत अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। 10 अप्रैल से स्कूल रेडीनेस गतिविधियां शुरू करनी होगी।

ये भी पढ़े-  एक अप्रैल से बदल जाएगा परिषदीय विद्यालयों का समय

इसके तहत शुरुआत के आठ सप्ताह का गतिविधि कैलेंडर व शिक्षक संदर्शिका भी प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों को भेजी जा रही है। इसमें बच्चों को सुबह के 30 मिनट शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करेंगे। बाद में किताब, ब्लॉक, पहेली आदि से पढ़ाएंगे। इस क्रम में शिक्षक बच्चों में गणित और वैज्ञानिक सोच के लिए गतिविधि आयोजित करेंगे। बच्चों की पसंद के खेल आयोजित करेंगे। बच्चों को खानपान से परिचित कराएंगे और उनकी पसंद जानकर चर्चा करेंगे।

यह है समयसारिणी-

■ 01 से 9 अप्रैल : कक्षा एक में नामांकन व चहक के तहत अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम

■ 10 अप्रैल : गर्मी की छुट्टी होने तक पांच सप्ताह की गतिविधियां

■ 16 मई से 15 जून : गर्मी की छुट्टियां

■ 16 से 24 जून : पांच सप्ताह की गतिविधियों का दोहराव

■ 26 जून से 15 अगस्त : छह से 12 सप्ताह की गतिविधियां

■ 15 से 31 अगस्त : प्रगति आंकलन व अभिभावकों को इससे अवगत कराना

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button