जिला प्रशासन की कथित लापरवाही को लेकर मंडौली काण्ड के वादी बैठे धरने पर
जनपद के मैथा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मंडौली हुए अग्निकांड में न्याय न मिलने का आरोप लगाकर वादी गण कृष्ण गोपाल अपने दोनों बेटों शिवम एवं अंश दीक्षित के साथ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।

- पिता कृष्ण गोपाल के साथ शिवम व अंश दीक्षित बैठे कलेक्ट्रेट में
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद के मैथा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मंडौली हुए अग्निकांड में न्याय न मिलने का आरोप लगाकर वादी गण कृष्ण गोपाल अपने दोनों बेटों शिवम एवं अंश दीक्षित के साथ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि विरोधियों से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है और जिला प्रशासन ने भी किए गए वादों को भी पूरा नहीं किया है।
ये था पूरा जमीनी विवाद
मड़ौली गांव निवासी गेदनलाल ने गांव के ही कृष्ण गोपाल दीक्षित, अंश दीक्षित, शिवम आदि के खिलाफ आबादी की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत की थी। इस पर 13 जनवरी 2023 को SDM मैथा के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक नंद किशोर, लेखपाल अशोक सिंह चौहान ने जेसीबी से मकान ढहा दिया था। पीड़ित कृष्ण गोपाल व उनके पुत्र शिवम ने परिजनों के साथ लोडर से बकरियां आदि लेकर माती मुख्यालय में धरना देकर आवास मुहैया कराए जाने की मांग की लेकिन एसडीएम मैथा व ADM प्रशासन केशव गुप्ता ने उनको माफिया बता दिया।
मकान भी ध्वस्त कराने की चेतावनी दी थी। इसके बाद 14 जनवरी को तहसीलदार अकबरपुर रणविजय सिंह ने कृष्ण गोपाल, प्रमिला, शिवम, अंश, नेहा शालिनी व विहिप नेता आदित्य शुक्ला तथा गौरव शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मौजूदा समय में वह लोग फूस का छप्पर रखकर वहां पर रह रहे थे। उसे ही हटाने के लिए प्रशासनिक अफसरों की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची थी। जिसमें मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई।
डिप्टी सीएम से बात करने के बाद परिजन माने थे
हादसे के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। 24 घंटे बाद मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बात करने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए माने। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से पीड़ित परिवार से बात की और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.