गेहूं बिक्री हेतु गांवों में जाकर कृषकों से सम्पर्क किया जाए : जिलाधिकारी
जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के लिए जिलाधिकारी नेहा जैन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने निर्देश दिए कि केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहकर गेहूँ क्रय में तेजी जाए।
- मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को भली प्रकार से करें आत्मसात
- निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार नगर पालिका/नगर पंचायत निर्वाचन 2023 का मतदान सकुशल कराया जाये सम्पन्न
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के लिए जिलाधिकारी नेहा जैन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने निर्देश दिए कि केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहकर गेहूँ क्रय में तेजी जाए।
ये भी पढ़े- मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को भली प्रकार से करें आत्मसात
गेहूँ क्रय केन्द्रों पर इलेक्टॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, क्रियाशील ई-पॉप मशीन, छलना, पावर डस्टर आदि उपलब्ध रहे। कृषकों के बैठने, छाया एवं पानी आदि की व्यवस्था रहे। उन्होने निर्देश दिए कि गांवो में जाकर किसानों से सम्पर्क कर पंजीयन बढ़ाकर उनसे गेहूँ खरीदा जाए। कृषकों से सम्पर्क कर गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के प्रयास किए जाएं। उन्होने निर्देश दिए कि किसानों को जागरूक कर एवं ऑनलाइन पंजीकृत किसानों से सम्पर्क कर क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय किये जाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद शून्य नहीं होनी चाहिए। कृषकों के खरीद किए गए गेहूं का भुगतान समय से होता रहे। सभी गेहूं क्रय केंद्र निरंतर खुले रहें और गेहूं खरीद होती रहे।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से की वार्ता, प्रशिक्षण के सम्बन्ध में ली जानकारी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत कृषकों को अपना गेहूं विक्रय करने हेतु ज्यादा से ज्याद कृषको का पंजीकरण करते हुए पंजीकरण का सत्यापन कराएं। जनपद में 55 गेहूँ क्रय केन्द्र स्वीकृत किए गए जिसके सापेक्ष 15 क्रय केन्द्रों पर 54 कृषकों से 2394.00कु0 खरीद की गयी है तथा अवशेष 40-क्रय केन्द्र तत्काल सक्रिय किए जाए। कृषकों को अपनी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 48 घण्टे में प्राप्त कराया जाए।
ये भी पढ़े- हाईस्कूल में 97.83% अंक अर्जित कर दूसरे नंबर पर रहे कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे
केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम सचिव, के साथ टीम बनाकर मोबाइल क्रय केन्द्रो के माध्यम से गाँवों में जाकर कृषकों से सम्पर्क कर अपना गेहूँ सरकारी क्रय केन्द्र पर विक्रय़ करने हेतु प्रेरित किया जाए। मुख्यालय पर स्थापित गेहूं क्रय हेतु कंट्रोल रूम स्थापित है, जिसका नंबर 05111-271444 एवं 7839564985 है। इसके अतिरिक्त जिला प्रबंधक, PCF के नंबर 9870656354,,, जिला प्रबन्धक, PCU के नंबर 9457942504,,, जिला प्रबन्धक UPSS के नंबर 9839540921 पर संपर्क कर गांव से ही गेहूं क्रय करने हेतु कृषक संपर्क कर सकते हैं।