मिलेनियम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीबीएससी में लहराया था परचम, गुरुजनों ने किया सम्मान
पुखरायां कस्बे के मिलेनियम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बीते 12 मई को घोषित सी बी एस सी के परीक्षा परिणाम में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुंह मीठा करा उन्हे बधाई दी तथा माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के मिलेनियम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बीते 12 मई को घोषित सी बी एस सी के परीक्षा परिणाम में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने मुंह मीठा करा उन्हे बधाई दी तथा माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता,पिता तथा गुरुजनों को दिया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होकर समाज सेवा करने की बात कही।वहीं इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार सचान ने मौजूद छात्र छात्राओं को संबोधन भी किया।बताते चलें कि बीते 12 मई को सी बी एस सी बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया था।
परीक्षा परिणाम में पुखरायां कस्बे के मिलेनियम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व विद्यालय का नाम रोशन किया।इंटरमीडिएट के छात्र आलोक पटेल ने 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।वहीं छात्रा इशिता मिश्रा ने 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त पर सफलता का शानदार परचम लहराया।अनुकृति बाजपेई ने 90 प्रतिशत,तुषयद खान ने 88.8, श्रेया सचान ने 88.6 अभिनव बाजपेई ने 85.4 हितेश शर्मा ने 82.4,अलीशा खान ने 81.4 तथा आयुषी शाहू ने 81.1प्रतिशत अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना व अपने माता पिता तथा गुरुजनों का सम्मान बढ़ाया।
इस अवसर पर शनिवार को विद्यालय मे सम्मान समारोह आयोजित किया गया।परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं का विद्यालय परिवार की ओर से मुंह मीठा करा उन्हे बधाई दी गई तथा माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया गया।बदले में छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को दिया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन होकर समाज सेवा करने की बात कही।इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार सचान ने मौजूद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य का मूल मंत्र है।बगैर शिक्षा कुछ भी संभव नहीं है।जीवन में कठोर परिश्रम तथा अपने अथक प्रयास से ही हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं तथा सफलता के लिए कठोर परिश्रम के अलावा और कोई शॉर्ट कट मार्ग नहीं है इसलिए हम सभी को इस सिद्धांत का पालन करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए।
उन्होंने परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं को उनके इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होने की कामना की।इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रतीक सचान,शिक्षक अनिल गुप्ता,राजीव सचान,विकास सरकार,मोहित तिवारी आदि भी मौजूद रहे।