नियम के अनुसार ही होंगे भुगतान, दबाव बनाकर गलत भुगतान करवाने का न करें प्रयास- लेखाधिकारी
उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने आज वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याएं बताई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
- नहीं काम आया जांच दबाने के लिए किया गया धरना
- वित्त एवं लेखाधिकारी ने संघ के पदाधिकारी का वेतन रोक जारी किये जांच और वसूली के आदेश
अमन यात्रा, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने आज वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ ने लेखाधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याएं बताई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
वहीं दूसरी ओर वित्त एवं लेखाधिकारी ने उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी राहत अली के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों पर संदेह जताते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं, जब तक उनके सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच नहीं हो जाती तब तक उनके वेतन को आहरित नहीं किया जाएगा। लेखाधिकारी द्वारा ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पदोन्नति की जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें सभी के नाम कंप्यूटराइज थे जबकि प्रधानाध्यापक राहत अली का नाम पेन द्वारा लिखा गया है ऐसे में प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है जोकि एक जांच का विषय है। इसे संज्ञान में लेते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से जांच समिति गठित कर राहत अली के समस्त शैक्षिक एवं सेवा संबंधी प्रकरणों तथा अभिलेखों की विस्तृत विभागीय जांच करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में यह स्पष्ट किया है कि जब तक जांच आख्या प्राप्त नहीं हो जाती तब तक शिक्षक का वेतन आहरित किया जाना संभव नहीं होगा क्योंकि किसी भी प्रकार की अधिक या अनियमित भुगतान एवं वित्तीय अनियमितता मुझे बर्दाश्त नहीं है।
वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने बताया कि मुझ पर लगाए जा रहे सभी आरोप निरर्थक और निराधार हैं, मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। नियम के अनुसार सभी का भुगतान किया जा रहा है और नियम के अनुसार ही किया जाएगा।