डीपीआरओ, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी विभाग, आरएडी के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कारवाई के दिए निर्देश
जनपद में व्यापार बंधु की बैठक लगातार जिलाधिकारी द्वारा किए जाने से व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण सुगमता से किया जा रहा है जिसमें विद्युत से संबंधित व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कैंप के माध्यम से किया जा रहा है इसी तरह छोटी-मोटी समस्याओं का भी तत्काल संबंधित विभागों द्वारा निस्तारण किया जा रहा है इससे व्यापारियों में काफी उत्साह है।
- व्यापारियों की समस्याओं का अधिकारी समय से करें निस्तारण अन्यथा होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जनपद में व्यापार बंधु की बैठक लगातार जिलाधिकारी द्वारा किए जाने से व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण सुगमता से किया जा रहा है जिसमें विद्युत से संबंधित व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कैंप के माध्यम से किया जा रहा है इसी तरह छोटी-मोटी समस्याओं का भी तत्काल संबंधित विभागों द्वारा निस्तारण किया जा रहा है इससे व्यापारियों में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़े- आई0टी0आई0 पासआउट व नॉन आई0टी0आई0 कुल 58 अभ्यर्थियों का रोजगार मेले में हुआ चयन
इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आज व्यापार बंधु की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, विभाग, आरएडी के अधिकारीगण बैठक में समय से ना उपस्थित होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अकबरपुर में ओवर ब्रिज एवं माती मुख्यालय में अतिक्रमण कि अधिक समस्या पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर उप जिलाधिकारी अकबरपुर एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा भ्रमण कर अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु सख्त निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए तथा अवैध पार्किंग पर रोक लगाएं तथा जगह चिन्हित कर वहां पर ही वाहन पार्किंग कराएं, वही पुलिस लाइन एवं पोस्टमार्टम हाउस की सड़क को बनाए जाने की व्यापारियों द्वारा मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय मंत्री जी द्वारा इस सड़क के निर्माण हेतु अलग से निर्देश दिए गए हैं तथा शीघ्र ही यह सड़क बन जाएगी।
ये भी पढ़े- श्रीमती ममता मिश्रा (H.E.O) बिना किसी सूचना के 2 दिनों से अनुपस्थित
वहीं व्यापारियों द्वारा रूरा रेलवे और ब्रिज के सर्विस रोड को ठीक कराए जाने हेतु निवेदन किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित कर शीघ्र ही सर्विस रोड को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया। उसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा व्यापारियों की शिकायती पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर तथा व्यापारी गण आदि उपस्थित रहे।