उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
समाजसेवी सुमित सचान ने नगर में व्याप्त विद्युत समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी आर.के. वर्मा से की भेट
कस्बे में लगभग एक सप्ताह से लोग बिजली कटौती से परेशान है गर्मी शुरू होते ही नगर में बिजली कि आंख मिचौली शुरू हो गई है नगर एवं वार्ड (मोहल्ले) के लोगो को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दिन निकलते ही बिजली कटौती शुरू हो जाती है
ब्रजेन्द्र तिवारी , पुखरायां। कस्बे में लगभग एक सप्ताह से लोग बिजली कटौती से परेशान है गर्मी शुरू होते ही नगर में बिजली कि आंख मिचौली शुरू हो गई है नगर एवं वार्ड (मोहल्ले) के लोगो को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दिन निकलते ही बिजली कटौती शुरू हो जाती है रात में कई बार बिजली कटौती के कारण लोग सो नही पा रहे है इसी समस्या को लेकर समाजसेवी सुमित सचान ने आज विद्युत वितरण उपकेंद्र पहुँचकर उपखंड अधिकारी आर. के. वर्मा से भेट कर गहन चर्चा की उन्होंने बताया कि गर्मी में अत्यधिक लोड के कारण फाल्ट जैसी समस्याए आ जाती है
जिनसे निपटने के लिए विभाग के कर्मचारी युद्ध स्तर पर लगे हुए है कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों को हटाकर बड़ी क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे है जिससे नगर के लोगो को कोई समस्या उत्पन्न न हो पुलिस चौकी के पास 100 kva की जगह 250 kva नगर पालिका परिसर प्रांगण पर 250 kva फ़क़ीराबाद 250 kva की जगह 400kva सुखाई तालाब पर 250 kva की जगह 400kva की क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मर लगाए गए है मंडी मोड़ पर मोबाइल ट्रॉली के माध्यम से सप्लाई चालू की गई है शीघ्र ही अन्य जगहों पर तकनीकी कारणों से आने वाली समस्यों का शीघ्र से शीघ्र समाधान कराने का उन्होंने आश्वासन दिया।