देश में अमन चैन की दुआ के लिए पढ़ी गई ईद उल अजहा की नमाज
गुरुवार को आस्ताना आलिया फफूंद शरीफ में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ईद उल जुहा का पर्व ईदगाह मस्जिदों में हुई नमाज अदा जिसमें पूरी तरह से साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला।
वीर सिंह, फफूंद/औरैया,, वीर सिंह । गुरुवार को आस्ताना आलिया फफूंद शरीफ में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ईद उल जुहा का पर्व ईदगाह मस्जिदों में हुई नमाज अदा जिसमें पूरी तरह से साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला। ईद उल जुहा का पर्व बड़े ही हर्सोल्लास भाईचारे के साथ मनाया गया ईदगाहों में हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुँचकर रब की बारगाह में अपने सरों को झुकाकर ईद ऊल जुहा की नमाज़ अदा की। सुबह लोग अपने अपने घरों से नए कपड़े पहनकर और सर पर टोपी लगाकर ईदगाह में नमाज़ अदा करने के लिए पहुँचे ईदगाह पहुँचकर सादगी व अमन के साथ ईद उल अजहा की नमाज़ अदा की।
वहीं दिवियापुर विधानसभा के विधायक प्रदीप यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ ईदगाह व आस्ताना आलिया फफूंद शरीफ में जाकर शिरकत फरमाई और एक दूसरे से गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया बताया कि जहां पर हमारे देश में गंगा जमुना एक साथ बहती हों आज गंगा जमुनी तहजीब ही हमारे मुल्क की पहचान है इसी लिए देश का नाम हिंदुस्तान है । फफूंद बाईपास स्थित मुख्य ईदगाह में पेश इमाम मौलाना हाफ़िज़ सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती ने,7:15 पर जामा मस्जिद आस्ताना आलिया में हाफ़िज़ क़ारी सैयद मन्ज़र चिश्ती ने 8 बजे ,बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह में मौलाना हाफिज अदील ने 7 बजे तथा चपटा स्थित मस्जिद में मौलाना सैयद मुज़फ्फर चिश्ती ने ईदुल जुहा की नमाज़ अदा करायी।
नमाज़ के बाद हज़ारों लोगों ने ख़ुदा के सामने अपने हाथों को उठाकर अमनचैन क़ायम रहने की दुआएँ माँगी दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अपने अपने घरों को रवाना होकर अल्लाह की बारगाह में जानवरों की कुर्बानी पेश कर पैग़म्बर हज़रत इब्राहीम की सुन्नत पर अमल किया।शासन की ओर से ईदगाह जाने वाले तमाम रास्तों पर साफ सफाई व पानी की विशेष व्यवस्था रही तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया उच्च अधिकारी सुबह से ही भ्रमण करते नज़र आए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.