बजरंग दल के पूर्व घोषित कार्यक्रम को लेकर कानपुर देहात जिला प्रशासन खड़ा रहा एक पैर पर
राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली कानपुर के मध्य देहात जनपद मुख्यालय के निकट पहले विद्यालय बनाया गया और फिर उसी से सटाकर चर्च का निर्माण करा दिया गया जिस पर स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने न केवल विरोध जताया बल्कि प्रशासन से अनुरोध करके उसे हटाने का भी आग्रह किया जिसे जिला प्रशासन ने 2 दिन पूर्व बस करा दिया था किंतु बजरंग दल ने 4 जुलाई को हनुमंत जागरण की घोषणा कर दी थी.

- पड़ोसी जनपदों की बुलाई गई पुलिस, किसी भी अनहोनी पर टोह लेते रहे अधिकारी
- निर्माणाधीन अवैध चर्च का मामला
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली कानपुर के मध्य देहात जनपद मुख्यालय के निकट पहले विद्यालय बनाया गया और फिर उसी से सटाकर चर्च का निर्माण करा दिया गया जिस पर स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने न केवल विरोध जताया बल्कि प्रशासन से अनुरोध करके उसे हटाने का भी आग्रह किया जिसे जिला प्रशासन ने 2 दिन पूर्व बस करा दिया था किंतु बजरंग दल ने 4 जुलाई को हनुमंत जागरण की घोषणा कर दी थी.

इसे लेकर स्थानीय प्रशासन दिन भर एक पैर पर खड़ा रहा जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति कर रहे थे वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, अपर जिला प्रशासन न्यायिक अमित कुमार राठौर तथा सदर परगना अधिकारी डॉक्टर पूनम गौतम, उप जिलाधिकारी भूमिका यादव,पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह, कोतवाल अकबरपुर सतीश कुमार सिंह, कोतवाल क्राइम देवेंद्र यादव, रणजीत सिंह के अतिरिक्त अन्य पड़ोसी जनपदों से भारी पुलिस प्रशासन एकत्रित रहा।
ज्ञातव्य है कि मुख्यालय अकबरपुर के निकट शहजाद पुर गांव के सामने कुछ लोगों ने सेंट मैरी विद्यालय का निर्माण कराना शुरू किया था और उसी के साथ चर्च भी बना डाली थी जिसका बजरंग दल ने भरपूर विरोध किया और प्रशासन को मजबूर होकर उसे गिराने का निर्णय लेना पड़ा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.