जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वन महोत्सव एवं वृक्ष बारात का हुआ आयोजन,
सम्पूर्ण देश में दिनांक 01 से 07 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी कारण मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के द्वारा भी इस वर्ष 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य सम्पूर्ण प्रदेश में रखा गया है।

- संविलियन विद्यालय करियावर में वन महोत्सव एवं बाल पौध भण्डारा का किया गया आयोजन
अमन यात्रा, कानपुर देहात। सम्पूर्ण देश में दिनांक 01 से 07 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी कारण मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के द्वारा भी इस वर्ष 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य सम्पूर्ण प्रदेश में रखा गया है। वृक्षारोपण के पूर्व इस सप्ताह वनों एवं वन्यजीवों के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 05.07.2023 को जनपद कानपुर देहात के झींझक ब्लॉक कार्यालय परिसर से कमलेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, झींझक, देवदत्त पाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी डेरापुर के नेतृत्व में बब्बन शर्मा ब्लाक प्रमुख झींझक एवं ग्राम प्रधानों तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व झींझक कस्बा वासियों की सहभागिता से झींझक कस्बे में जनजागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वन महोत्सव एवं वृक्ष बारात का आयोजन किया गया। उक्त जनजागरूकता कार्यक्रम में देवदत्त पाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी डेरापुर द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार की अपेक्षाओं से अवगत कराते हुये आगामी वर्षाकाल में जनपद कानुपर देहात में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण के महत्व एवं आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करन की अपील की गयी। पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन एवं पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ दिलायी गयी एवं अधिक से अधिक पौधरोपण एवं उसके संरक्षण के लिये जनसामान्य को जागरूक करने की अपील की गयी। खण्ड विकास अधिकारी झींझक के कार्यालय परिसर में श्री बब्बन शर्मा ब्लाक प्रमुख झींझक द्वारा पीपल प्रजाति पौधा रोपित कर स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को अमरूद, अनार, ऑवला, नीबू आदि के फलदार पौधे भी वितरित किये गये।
वन महोत्सव आयोजन के क्रम में अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत रिद्धी पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं श्री अमित सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कानुपर देहात के नेतृत्व में संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय, आलमचन्दपुर में वन महोत्सव एवं बाल पौध भण्डारा का आयोजन किया गया। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय, आलमचन्दपुर में उप प्रभागीय वनाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा स्कूली बच्चों व शिक्षकों के साथ पौधरोपण कर उपस्थित जन सामान्य को वनों के महत्व से जागरूक करते हुये आगामी वर्षाकाल में पौधरोपण एवं उसके संरक्षण करने की अपील की गयी।
इसके अतिरिक्त रसूलाबाद तहसील के अन्तर्गत एस0एन0 सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रसूलाबाद के नेतृत्व में संविलियन विद्यालय करियावर में वन महोत्सव एवं बाल पौध भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों व शिक्षकों तथा उपस्थित जनसामान्य को पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ दिलाते हुये पौधरोपण करने हेतु जागरूक करते हुये वन महोत्सव को सफल बनाने का आह्नवाहन किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.