सीएम योगी आदित्यनाथ का अफसरों को आदेश, कोई फाइल टेबल पर रुकनी नहीं चाहिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं।उन्होंने सभी विभागों के सरकारी अधिकारियों को सभी कार्यालयों में नागरिक चार्टर को लागू करने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ/कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं।उन्होंने सभी विभागों के सरकारी अधिकारियों को सभी कार्यालयों में नागरिक चार्टर को लागू करने के निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोई भी अधिकारी तीन दिन से अधिक समय तक फाइलों को अपने पास लंबित ना रखे।
ये भी पढ़े- आगामी 22 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान को उत्सव के रूप में मनाया जाए: जिलाधिकारी
सीएम योगी ने कहा कि शासकीय कार्यालयों में हर अधिकारी/कर्मचारी की समय से उपस्थिति होनी सुनिश्चित की जाए। शासकीय कार्यालयों में हर अधिकारी/कर्मचारी की समय से उपस्थिति होनी सुनिश्चित की जाए, लेटलतीफी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी सतत औचक निरीक्षण करें। लापरवाह, लेटलतीफ अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए। किसी भी कार्यालय में कोई फाइल तीन दिनों से अधिक लंबित न रहे। देरी होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जायेगी।