सीएचीसी देवीपुर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई
धानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।इस दौरान उन्हे गर्भावस्था के दौरान आने वाली जटिलताओं के बारे में जागरूक किया गया।सोमवार को देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।इस दौरान उन्हे गर्भावस्था के दौरान आने वाली जटिलताओं के बारे में जागरूक किया गया।सोमवार को देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।

इस दौरान कुल 71 गर्भवती महिलाओं की खून की जांच, हीमोग्लोबिन,पेट की जांच,रक्तचाप, शुगर, एचआईवी,यूरिन, ह्रदय स्पंदन इत्यादि की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं गईं।इस अवसर पर चिकित्सकों ने महिलाओं को गर्भावस्था में आने वाली जटिलताओं के बारे में जागरूक कर उन्हें खान पान का समुचित खयाल रखने की सलाह दी।चिकित्सक अर्सी आजमी ने कहा कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को एएनसी सेवाएं देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाता है।
ये भी पढ़े- एसडीएम आर चौधरी ने हांसेमऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
अभियान में यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रत्येक महिला की दूसरी और तीसरी तिमाही तक गर्भवती अवस्था में कम से कम एक बार चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच अवश्य हो जाए। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए ये जरूरी है कि गर्भधारण से लेकर प्रसव होने तक गर्भवती महिला की समय समय पर प्रसव पूर्व विशेष स्वास्थ्य जांच हो एवम उन्हें चिकित्सकीय परामर्श देकर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा सके।इस मौके पर डॉक्टर कृतिका सोनी,संगीता देवी, एलटी योगेंद्र सिंह,संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.