कानपुर देहातउत्तरप्रदेश
निपुण विद्यालय बनाने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित : जिलाधिकारी नेहा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में चल रही शिक्षक संकुल की वर्कशॉप में द्वितीय दिन जिलाधिकारी नेहा जैन ने पहुंचकर विकासखंड अकबरपुर, सरवनखेड़ा, झींझक और मलासा के शिक्षक संकुल का मार्गदर्शन किया।
अमन यात्रा, पुखरायां : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में चल रही शिक्षक संकुल की वर्कशॉप में द्वितीय दिन जिलाधिकारी नेहा जैन ने पहुंचकर विकासखंड अकबरपुर, सरवनखेड़ा, झींझक और मलासा के शिक्षक संकुल का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में निपुण भारत मिशन जनपद में संचालित है, जिसके लिए दिसंबर 2023 तक समस्त शिक्षक संकुल को अपना विद्यालय निपुण बनाना है, आगामी शिक्षक दिवस में निपुण विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा के दौरान दीक्षा एप का प्रयोग एवं स्पाट असेसमेंट के लिए निपुण लक्ष्य एप के प्रयोग पर बल दिया।
कार्यशाला में सिखाई गई बातों के संबंध में शिक्षकों के साथ संवाद किया। शिक्षकों ने विद्यालयों में गंदगी रहने और सफाई कर्मी के ना आने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उपस्थिति उप जिलाधिकारी विजय चौधरी ने शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति और एमडीएम की गुणवत्ता पर बल दिया। डायट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान ने स्मृति चिन्ह देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया एवं कार्यशाला में बताएगा तौर-तरीकों को धरातल पर लागू करने के निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठता प्रवक्ता राम सिंह, जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, एसआरजी संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, अनंत त्रिवेदी, एआरपी मनोज शुक्ला, रवि द्विवेदी, प्रवक्ता संतोष कुमार, मोनिका गुप्ता, इमरान जगदंबा त्रिपाठी, विपिन कुमार, रिचा शुक्ला, संकुल अजय तिवारी, विनय शर्मा, सुनील गुप्ता, राधा शुक्ला, नरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सर्वेश दीक्षित, सुनीता सिंह, ज्योति मिश्रा, अनुपम, रितु, मनोज मिश्रा, आनंद, प्रकाश, अंजू पाल आदि उपस्थित रहे।