पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया
शनिवार को थाना बरौर तथा सट्टी में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बरौर में क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने तथा सट्टी में थाना इंचार्ज शिवशंकर ने शिकायतों को सुना तथा उनके निस्तारण के निर्देश मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए गए।
- थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों का राजस्वकर्मी तथा पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए : शिव ठाकुर
- थाना बरौर तथा सट्टी में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन
अमन यात्रा, पुखरायां। शनिवार को थाना बरौर तथा सट्टी में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बरौर में क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने तथा सट्टी में थाना इंचार्ज शिवशंकर ने शिकायतों को सुना तथा उनके निस्तारण के निर्देश मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए गए।वहीं इस अवसर पर वृक्षारोपण महाअभियान के तहत थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पेड़, पौधों के महत्व के के विषय में जानकारी दी गई।शनिवार को बरौर थाने में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने जनता की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश मौजूद पुलिसकर्मियों तथा राजस्वकर्मियों को दिए।वहीं सट्टी थाने में थाना इंचार्ज शिवशंकर ने शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने कहा कि थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों का राजस्वकर्मी तथा पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। इसमें कोई भी हीला हवाली बर्दास्त नहीं की जायेगी।वहीं इस दौरान वृहद वृक्षारोपण महाअभियान के तहत थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर अलग अलग किस्म के फलदार तथा छायादार पौधे रोपित किए गए।क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने कहा कि मानव जीवन बचाने के लिए पेड़,पौधे लगाना अति आवश्यक है।वहीं आगामी मुहर्रम के पर्व को देखते हुए क्षेत्राधिकारी ने थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाएं।इस दौरान उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, एस आई अनिलेश कुमार,थाना इंचार्ज शिवशंकर, एस आई प्रेम कुमार सिंह,आनंद कुमार, रामपुत्र आदि मौजूद रहे।