जन आंदोलन एवं अमृत महोत्सव 2023 के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण
वृक्षारोपण जन आंदोलन एवं अमृत महोत्सव 2023 के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण। हाइवे पर प्रदूषण तेजी से फैलता है। जिससे वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ सकता है।
विमल गुप्ता देवीपुर। वृक्षारोपण जन आंदोलन एवं अमृत महोत्सव 2023 के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण। हाइवे पर प्रदूषण तेजी से फैलता है। जिससे वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ सकता है। वायु प्रदूषण न बढ़े इसलिए वृक्षारोपण होना बहुत आवश्यक है। रोड के बीच वाले खुले कच्चे भाग में वृक्ष लगाये गये। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग ओ बी आई एल के द्वारा ग्राम दौलतपुर के निकट वृक्ष लगाये गये। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग ओबीआईएल के द्वारा हाइवे पर दौलतपुर के पास दोनों रोड के मध्य में राजमार्ग की भूमि पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ। वृक्ष लगाने से पर्यावरण संतुलित रहेगा और बारिश भी होगी जिससे वाटर लेवल सुधरेगा। वृक्षारोपण का कार्यक्रम डिप्टी जनरल मैनेजर गणेशन जी एवं मैनेजर वहाब खान की उपस्थिति में किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम कार्यक्रम में हिमांशु शुक्ला हेमंत तिवारी पीयूष तिवारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।