क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर गहन चेकिंग अभियान चलाया
सोमवार को क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर ने पुखरायां कस्बे में पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर गहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने संदिग्धों से पूंछतांछ की तथा दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात जांचे तथा करीब 20 वाहनों के एमबी एक्ट के तहत चालान भी काटे।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर ने पुखरायां कस्बे में पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर गहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने संदिग्धों से पूंछतांछ की तथा दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उनके कागजात जांचे तथा करीब 20 वाहनों के एमबी एक्ट के तहत चालान भी काटे।वहीं उन्होंने बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी।सोमवार शाम क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गौड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे के पटेल चौक पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने रास्ते से गुजर रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछतांछ की तथा उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ा।वहीं उन्होंने दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों को रोककर उनके स्वामियों से वाहनों के कागजात जांचे तथा करीब 20 वाहनों का एमबी एक्ट के तहत चालान भी काटा साथ ही बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता है।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा कस्बे में उपद्रवियों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला,चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।