नून नदी पुनरुद्धार का कार्य शीघ्र किया जाए प्रारंभ
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में नून नदी पुनरुद्धार के संबंध में समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
- नदी को उसका पुराना स्वरूप पुनः प्रदान किया जाए
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में नून नदी पुनरुद्धार के संबंध में समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में नून नदी पुनरुद्धार की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से की गई। इसी दौरान जिलाधिकारी द्वारा ड्रोन के माध्यम से किए गए, नून नदी के सर्वे का वीडियो भी देखा गया । उन्होंने नदी का अतिशीघ्र भौतिक सर्वे कराने के लिए निर्देश दिए, जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया, जैसे ही पानी कम हो जाएगा,भौतिक सर्वे करा लिया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा पुनरुद्धार के समय हमें कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना जैसे कि उद्गम स्थल पर गहन वृक्षारोपण किया जाए साथ ही नदी में फैक्ट्रियों से निकलने वाले पानी को उपचारित करके डाला जाए। नदी को उसका पुराना स्वरूप प्रदान किया जाए आदि। उन्होंने कहा नून नदी पुनरुद्धार का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए तथा प्रगति रिपोर्ट हर माह उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन०, डीएफओ एके द्विवेदी आदि संबंधित विभागों अधिकारीगण उपस्थित रहे।