थाना प्रभारी ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
थाना प्रभारी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए हमराहियों संग सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस अवसर पर उन्होंने रास्ते से गुजरने वाले संदिग्धों से पूंछताछ की तथा दोपहिया व चार पहिया वाहनों के कागजात जांचे।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। बरौर कस्बे में रविवार शाम थाना प्रभारी ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए हमराहियों संग सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस अवसर पर उन्होंने रास्ते से गुजरने वाले संदिग्धों से पूंछताछ की तथा दोपहिया व चार पहिया वाहनों के कागजात जांचे।
वहीं इस दौरान उन्होंने बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी।रविवार शाम थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कस्बे में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने रास्ते से गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूंछतांछ की तथा दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से उनके कागजात जांचे ।
वही इस दौरान थाना प्रभारी ने बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को भी कड़ी हिदायत दी और कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से हेलमेट अवश्य पहनें।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता है।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।इस मौके पर एस आई राजेश कुमार, एस आई अनिलेश कुमार सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।