सांसद आवास पर घंटी बजाकर अटेवा ने मांगी पुरानी पेंशन
पुरानी पेंशन वाली मंच अटेवा की कानपुर देहात और कानपुर नगर इकाई द्वारा सांसद आवास पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम आयोजित कर ज्ञापन दिया गया।

- अकबरपुर और कानपुर लोकसभा सांसदों को सौंपे ज्ञापन
अमन यात्रा, कानपुर देहात। पुरानी पेंशन वाली मंच अटेवा की कानपुर देहात और कानपुर नगर इकाई द्वारा सांसद आवास पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम आयोजित कर ज्ञापन दिया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों जनपदों के पेंशन विहीन शिक्षक और कर्मचारी हजारों की संख्या में कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव और कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में सबसे पहले कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी के काकादेव स्थित आवास पर पहुंचे वहां उनको ज्ञापन सौंपा गया। उनके आवास से पैदल मार्च करते हुए हजारों पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारी पेंशन बहाली के नारे लगाते हुए अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के आवास पहुंचे जहां संगठन की महिला प्रकोष्ठ द्वारा सांसद भोले को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने कहा कि नई पेंशन स्कीम के दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं किसी को हजार तो किसी को दो हजार पेंशन मिल रही है अत: बुढ़ापे में सम्मानजनक दो रोटी खाने के लिए पुरानी पेंशन जरूरी है। मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार संखवार ने कहा कि देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अर्ध सैनिक बलों की पेंशन छीन लेना कहां की राष्ट्रभक्ति है। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक ज्योति शिखा मिश्रा ने सांसद से कहा कि आप पुरानी पेंशन के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखें साथ ही संसद में भी आवाज़ उठाएं। बड़ी संख्या में दिव्यांग कर्मचारी और कुछ कर्मचारी अपने छोटे बच्चों के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान अनुपम प्रजापति मृदुला तिवारी प्रताप भानु सिंह गौर अखिलेश पाल अनंत त्रिवेदी राजेश श्रीवास्तव अनिरुद्ध सिंह बिहारी लाल आनंद महाराज सिंह गौरव मिश्रा विवेक तिवारी जयश्री अवस्थी शशि राव राजेश सिंह उपेंद्र कटियार अखिलेश कठेरिया सोनू सिंह सुखदेव बाबू विकास सिंघल रमेंद्र सिंह मानवेंद्र सिंह अमित मिश्रा सैयद फरहान अमित सचान अखिलेश कटियार जितेंद्र राजेंद्र सिंह गौरव मनोज महेश गुप्ता संजीव कटियार आलोक अजय आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.