रविवार को विद्यालय खोलने का आदेश जारी, निकाली जाएगी प्रभात फेरी
एक अक्टूबर को रविवार होने के बावजूद प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल व सरकारी माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जानी है। ऐसे में स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को एक घंटे का श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ/ कानपुर देहात। एक अक्टूबर को रविवार होने के बावजूद प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल व सरकारी माध्यमिक विद्यालय खोले जाएंगे। दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जानी है। ऐसे में स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को एक घंटे का श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस बाबत सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस अवसर पर परिषदीय स्कूलों व माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रभातफेरी निकालने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभात फेरी में हमारा स्वच्छ विद्यालय एवं हमारा स्वच्छ कार्यालय का प्रचार प्रसार किया जाएगा।प्रभातफेरी निकालने के बाद विद्यार्थी व शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को मिष्ठान एवं मध्यान भोजन दिया जाएगा। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे जोकि विभाग के मेल पर आख्या एवं फोटोग्राफ प्रेषित करेंगे।