कविता

तितली है खामोश ! – डॉo सत्यवान सौरभ

 


बदल रहे हर रोज ही, हैं मौसम के रूप !
ठेठ सर्द में हो रही, गर्मी जैसी धूप !!
सूनी बगिया देखकर, तितली है खामोश !
जुगनूं की बारात से, गायब है अब जोश !!
दें सुनाई अब कहाँ, कोयल की आवाज़ !
बूढा पीपल सूखकर, ठूंठ खड़ा है आज !!
जब से की बाजार ने, हरियाली से प्रीत !
पंछी डूबे दर्द में, फूटे गम के गीत !!
फीके-फीके हो गए, जंगल के सब खेल !
हरियाली को रौंदती, गुजरी जब से रेल !!
नहीं रहें मुंडेर पर, तोते-कौवे -मोर !
लिए मशीनी शोर है, होती अब तो भोर !!
सूना-सूना लग रहा, बिन पेड़ों के गाँव !
पंछी उड़े प्रदेश को, बांधे अपने पाँव !!
हरे पेड़ सब कट चलें, पड़ता रोज अकाल !
हरियाली का गाँव में, रखता कौन ख्याल !!
वाहन दिन भर दिन बढ़ें, खूब मचाये शोर !
हवा विषैली हो गई, धुंआ चारों ओर !!
बिन हरियाली बढ़ रहा,अब धरती का ताप !
जीव-जगत नित भोगता, प्राकृतिक संताप !!
जीना दूबर है हुआ, फैलें लाखों रोग !
जब से हमने है किया, हरियाली का भोग !!

डॉo सत्यवान सौरभ,

रिसर्च स्कॉलर इन पोलिटिकल साइंस, दिल्ली यूनिवर्सिटी, 
कवि,स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, आकाशवाणी एवं टीवी पेनालिस्ट,
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button