शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को दी जाएगी नई शिक्षक डायरी, अनिवार्य रूप से भरना होगा जरुरी, बीईओ करेंगे निरीक्षण
परिषदीय विद्यालयों में योजनाबद्ध ढंग से शिक्षण कार्य करने के उद्देश्य से शिक्षकों को शिक्षक डायरी वितरित की जाएगी, खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय स्तर पर इसकी निगरानी करेंगे जिस प्रकार शिक्षण में विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार शिक्षित नहीं किया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार अध्यापक बिना डायरी की सहायता से शिक्षण कार्य सुचारू रुप से नहीं कर सकता।

लखनऊ / कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में योजनाबद्ध ढंग से शिक्षण कार्य करने के उद्देश्य से शिक्षकों को शिक्षक डायरी वितरित की जाएगी, खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय स्तर पर इसकी निगरानी करेंगे जिस प्रकार शिक्षण में विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार शिक्षित नहीं किया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार अध्यापक बिना डायरी की सहायता से शिक्षण कार्य सुचारू रुप से नहीं कर सकता। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत शिक्षक, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को शिक्षक डायरी दी जाएगी। अभी तक सिर्फ शिक्षक ही अपने पैसे से शिक्षक डायरी खरीद कर उसे प्रतिदिन भर रहे थे। अनुदेशक एवं शिक्षामित्र शिक्षक डायरी नहीं भर रहे थे लेकिन अब सभी को शिक्षक डायरी अनिवार्य रूप से भरनी होगी।
महानिदेशक ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर शिक्षक डायरी को अनिवार्य रूप से लागू करने को कहा है। शिक्षण कार्य कराने में डायरी की भूमिका अहम है, शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले प्लान तैयार कर पढ़ायेगा तथा शिक्षक डायरी में पूरे दिन का विवरण अंकित करेगा। समय-समय पर अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण भी किया जाएगा। जनपद के 1925 परिषदीय विद्यालयों में करीब 5000 शिक्षक, 200 अनुदेशक एवं 1754 शिक्षामित्र कार्यरत हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.