शानदार जीत : अफगानिस्तान ने पाक को सिखाया क्रिकेट का पाठ, वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में विश्व कप 2023 का 22वां मैच खेला गया.अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी है.

एजेंसी, चेन्नई : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में विश्व कप 2023 का 22वां मैच खेला गया.अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी है. अफगानिस्तान ने 283 रन का लक्ष्य 1 ओवर शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया. मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है।
पाकिस्तान की यह वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार है और उनके लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए थे, वहीं अफगानिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य को 49 ओवरों में पूरा करते हुए पहली बार वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान को मात देने में कामयाब हो सके। वहीं अफगानिस्तान की ये वर्ल्ड कप 2023 में दूसरी जीत है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.