शिक्षकों की तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया विद्या समीक्षा केन्द्र का हेल्पलाइन नंबर 0522–3538777
उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की समस्या को देखते हुए विद्या समीक्षा केन्द्र का एक नंबर जारी किया गया है ताकि समय से शिक्षकों की समस्या का समाधान हो सके।
लखनऊ/कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की समस्या को देखते हुए विद्या समीक्षा केन्द्र का एक नंबर जारी किया गया है ताकि समय से शिक्षकों की समस्या का समाधान हो सके। यह जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षकों की तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से विद्या समीक्षा केन्द्र का नम्बर जारी किया गया है जिस पर कॉल करके शिक्षक अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज करवाने के बाद उन्हें एक टिकट नम्बर भी दिया जाएगा, जिससे भविष्य में अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं। इस का मतलब आपके द्वारा की गई शिकायत का जब तक निस्तारण न हो तब तक आप उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
बताते चलें इसके पहले सीएम ने विद्या समीक्षा केंद्र का शुभारंभ लखनऊ के सैनिक स्कूल में आयोजित पीएम के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान किया था। इसके तहत मध्याह्न भोजन मॉड्यूल, कायाकल्प मॉड्यूल, प्रेरणा गुणवत्ता मॉड्यूल, निरीक्षण मॉड्यूल, निपुण असेसमेंट टेस्ट मॉड्यूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मॉड्यूल और ऐक्टिविटी मॉड्यूल संचालित हैं। इसके द्वारा प्रत्येक त्रैमास सभी छात्रों का सरल एप के माध्यम से निपुण असेसमेंट टेस्ट आयोजित किया जाएगा। निपुण असेसमेंट टेस्ट से प्राप्त डाटा का एनेलिसिस कर सभी छात्रों एवं अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड भी इसी केन्द्र से प्रेषित किया जाएगा।
डायट प्रशिक्षु एवं मेंटर द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप पर सैम्पल व स्पॉट असेसमेंट से प्राप्त डेटा का अध्ययन किया जाएगा। विद्या समीक्षा केंद्र में छात्र चैटबॉट एवं शिक्षक चैटबॉट के डाटा का भी विश्लेषण किया जाएगा। शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है।