गणित किट प्राथमिक स्तर के प्रथम बैच का डायट पुखरायां में हुआ समापन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां कानपुर देहात में राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद लखनऊ के निर्देशन में दिनांक 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक प्राथमिक स्तर गणित किट की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां कानपुर देहात में राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद लखनऊ के निर्देशन में दिनांक 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक प्राथमिक स्तर गणित किट की कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता संतोष सिंह एवं विपिन कुमार शांत के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया जिसमें कानपुर देहात के समस्त ब्लॉकों के प्राथमिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इसमें आये हुए प्रतिभागियों के समक्ष गणित विषय के सन्दर्भदाताओं के द्वारा गणित किट का प्रदर्शन एवं गतिविधि आधारित संक्रियाएँ करवाई गई जिससे “आओ करके सीखें” संकल्पना साकार हुई। आये हुए प्रतिभागियों के द्वारा ट्रेनिंग में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस प्रशिक्षण में सन्दर्भदाताओं के रूप में शैलेंद्र सचान (राज्य अध्यापक पुरस्कृत), एआरपी नौशाद अहमद, प्रताप भानु सिंह गौर, हिमांशु गुप्ता, विकास सिंघल, मुहम्मद जावेद, विनय त्रिपाठी एवं प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण का दूसरा बैच 11 दिसम्बर से डायट पुखरायां में प्रारंभ होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.