कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बरगवां : बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल में कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ भव्यतम आयोजन

मलासा विकासखंड के बरगवां गांव स्थित बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Story Highlights
  • कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक चंद्रिका प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर किया।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के बरगवां गांव स्थित बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा।शनिवार को विकासखंड के बरगवां स्थित बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल में कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक चंद्रिका प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में पंचमुखी एकता ग्रुप,नई उड़ान एकता ग्रुप,पावर एकता ग्रुप,चमचमाता एकता ग्रुप,बादशाह एकता ग्रुप,आंखों में मस्ती एकता ग्रुप,गर्ल्स पावर एकता ग्रुप,गुलदस्ता एकता ग्रुप सहित 25 ग्रुप के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने मिष्ठान सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन इत्यादि बनाकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।पंचमुखी एकता ग्रुप,आंखों में मस्ती एकता ग्रुप,गर्ल्स पावर एकता ग्रुप द्वारा बनाए गए व्यंजन खूब सराहे गए।इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधक सिंह द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता है।साथ ही उनके अंदर की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है।
इसलिए विद्यालयों में समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होना अति आवश्यक है।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका सौम्या ने किया।इस मौके पर प्रधानाचार्या सुचेता सिंह,शिक्षक कपिल,अनुराग उपाध्याय,हरिमोहन सिंह,दिनेश सविता,अजीत,शिवम,मुकेश, विशाल,श्रीकांत,पूजा,आरती, सौम्या,खुशबू,अमिता,प्रतिमा, पूनम,आकांक्षा सहित छात्र, छात्राएं तथा दर्शक मौजूद रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button