जमीन की हेराफेरी मामले में एक जिलाबदर आरोपी को पुलिस ने दबोचा
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर जमीन की हेराफेरी मामले में एक जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

- आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर भेजा गया जेल
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर जमीन की हेराफेरी मामले में एक जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेंज कानपुर प्रशांत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व वांछित वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना भोगनीपुर पुलिस ने जमीन की हेराफेरी मामले में एक जिला बदर आरोपी डेरापुर थाना अंतर्गत बिहारी गांव निवासी सुरेश चंद्र यादव पुत्र बलवीर सिंह को बीते बुधवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर धर दबोचा।
आरोपी के विरुद्ध भोगनीपुर,डेरापुर,अकबरपुर थानों में विभिन्न अपराध संबंधी कुल 19 मुकदमें पंजीकृत हैं।पूंछतांछ में आरोपी सुरेश चंद्र यादव ने बताया कि वह जमीन की हेराफेरी करता है।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.