शीत लहर को दृष्टिगत प्रशासन ने जलवाए अलाव, रैनबसेरे की व्यवस्था हुई चुस्त दुरुस्त
जनपद में शीत लहर की दस्तक देते ही प्रशासन चुस्त और दुरुस्त हो गया। आज तहसील मुख्यालय, नगर पंचायत/ नगर पालिका तथा सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन ने अलाव जलवाए तथा रैन बसेरों की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई।
ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात। जनपद में शीत लहर की दस्तक देते ही प्रशासन चुस्त और दुरुस्त हो गया। आज तहसील मुख्यालय, नगर पंचायत/ नगर पालिका तथा सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन ने अलाव जलवाए तथा रैन बसेरों की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता तथा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर रात में निकलकर अलाव की जांच की और रन बसेरों की वास्तविक स्थिति का सत्यापन किया। जनपद में आज ठंडक के दस्तक देते ही लोगों की अलाव की आवश्यकता पड़ी ।
प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया है कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बाजारों तथा आने जाने वाले चौराहों पर राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा कोई भी व्यक्ति खुले आसमान अथवा सड़क में सोता हुआ ना पाया जाए। इसको दृष्टिगत रखते हुए जनपद में रैन बसेरे की स्थापना की गई है जिसमें विस्तरे ,कंबल आदि की व्यवस्था है। इस प्रकार अकबरपुर, पुखरायां, शिवली, रसूलाबाद, डेरापुर, झींझक आदि प्रमुख स्थानों पर कुल 14 रेन बसेरे स्थापित किये गए हैं।
कोई भी यात्री अथवा राहगीर रात्रि में इन रैन बसेरों में शरण ले सकता है। इसी प्रकार राहगीरों की सुविधाओं के लिएजगह-जगह अलाव जलवाए गए हैं।