सीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी हुई जारी, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने नंबर जोड़ ले अभ्यर्थी
सीटीईटी यानी केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। गौरतलब है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को देशभर के परीक्षा केन्द्रों पर कराया गया था जिसमें तकरीबन 23 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है।

कानपुर देहात। सीटीईटी यानी केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। गौरतलब है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को देशभर के परीक्षा केन्द्रों पर कराया गया था जिसमें तकरीबन 23 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है। अब इन उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। आंसर की जारी किए जाने के बाद इसकी लिंक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एक्टिव कर दी गई है।
अब उम्मीदवारों को उनकी लॉग इन आईडी की मदद से आंसर की डाउनलोड करना होगा वहीं सीबीएसई की ओर से फिलहाल परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की रिलीज की गई है जिस पर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.