हमारा आंगन-हमारे बच्चे जन जागृति उत्सव का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने के लिए पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा का सर्वभौमिकीकरण किया जाना है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से निर्धारित निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा में मेहनत कर इसे लागू किया जाना अतिआवश्यक है
कानपुर देहात। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने के लिए पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा का सर्वभौमिकीकरण किया जाना है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से निर्धारित निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्व प्राथमिक शिक्षा में मेहनत कर इसे लागू किया जाना अतिआवश्यक है। निपुण प्रदेश बनाने को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 3 से 9 वर्ष के बच्चों को निपुण बनाया जाना है
जिसके अंतर्गत बाल वाटिका में 3 से 6 वर्ष एवं विद्यालय में नामांकित कक्षा 1 से 3 तक के समस्त बच्चों को निपुण लक्ष्य एवं मूलभूत साक्षरता की जरूरत को देखते हुए ब्लॉक राजपुर में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख राकेश कटियार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता एवं मुख्य अतिथि राकेश कटियार के द्वारा ब्लॉक के 50 निपुण बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय में नियमित भेजना, निपुण लक्ष्य व विभागीय योजनाओं की जानकारी देना है ताकि इन सभी योजनाओं को गति दी जा सके है। कार्यक्रम में अखिलेश कटियार, अजीत कटियार कन्हैया लाल, सौरभ सचान, सोमिल, अंजनी, आशुतोष, अरुण, आरिफ आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.