टूटते बालों को लेकर है परेशान? जानें फायदेमंद तरीके?
लड़कियां अकसर टूटते बालों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए दिखती है. बालों की थोड़ी सी केयर आपकी सभी समस्याओं को दूर कर सकता है.

अगर आप अपने बालों के टूटने से परेशान है तो आईये जानते है उन तरीकों को जो करेंगी आपकी मदद
1- बालों के लिए इस्तेमाल करें सही प्रोडक्ट
आपका समझना बहुत जरूरी है कि आपके बालों के लिए कौन सा प्रोडक्ट ठीक है. अगर इस वक्त आपके इस्तेमाल किये गए प्रोडक्ट आपके बालों में फायदा नहीं ला रहा तो अभी आप उन्हें बदलने का फैसला ले. शैम्पू बदलें, कंडीश्नर को बदलें. सभी प्रोडक्ट को बदल दें.
2- हैल्थी रुटीन फॉलो करें
- दो दिन में एक बार तेल लगाकर मसाज करें
- शैम्पू के बाद कंडीश्नर लगाना ना भूले
- रोज अपने बालों को ना धोये
- बालों को नैचूरल तरीके से सुखाये हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना छोड़े
- गीले बालों को नहीं काड़े.
3- खानपान पर नजर रखें
अच्छा खाना आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अंडे, सोयाबीन, नट्स आपको बेहद फायदा करेंगे.
4- होममेड मास्क
बालों के लिए होममेड मास्क तैयार करें. आमला, अंडा, एलो वेरा, नीम का मास्क काफी फायदा करेगा.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.