अपना जनपदउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

चेयरमैन ने सड़कों का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया

शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर एवं उनके पति करूणाशंकर दिवाकर द्वारा सभासदों की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद पुखरायां क्षेत्रान्तर्गत 50 से अधिक सड़कों का भूमिपूजन कर कार्य को प्रारम्भ कराया गया है

पुखरायां।शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर एवं उनके पति करूणाशंकर दिवाकर द्वारा सभासदों की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद पुखरायां क्षेत्रान्तर्गत 50 से अधिक सड़कों का भूमिपूजन कर कार्य को प्रारम्भ कराया गया है। पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर ने बताया कि नगर पालिका परिषद पुखरायां को पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत कार्ययोजना के अनुासर वार्ड नं0 20 सुभाष नगर में पटेल मार्केट से प्राथमिक विद्यालय तक इंटरलाकिंग टायल्स तथा सीसी द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण कार्य जिसकी लागत रू0 11.85 लाख तथा वार्ड नं0 20 सुभाष नगर में सिद्धार्थ पोरवाल के मकान से बैंक आफ इंडिया के पीछे तक इंटरलाकिंग टायल्स एवं नाली निर्माण कार्य जिसकी लागत रू0 11.61 लाख, मेनरोड सोनी सेफ फर्नीचर से क्रय-विक्रय तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य लागत रू0 39.69 लाख, क्रय-विक्रय से राजेन्द्र डेंटल क्लीनिक तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य लागत रू0 39.83 लाख तथा मेनरोड में किसान सेवा आश्रम से क्रय-विक्रय तक सड़क पटरी में इंटरलाकिंग निर्माण कार्य लागत रू0 39.94 लाख, वार्ड नं0 19 विद्यार्थी नगर में मोहर सिंह के मकान से प्राइमरी स्कूल तक इंटरलाकिंग टायल्स एवं नाली निर्माण कार्य लागत रू0 14.00 लाख तथा वार्ड नं0 8 लक्ष्मीबाई नगर स्थित पटेल चौक का रिनोवेशन का कार्य लागत रू0 39.90 लाख सहित 50 से अधिक सड़कों का भूमि पूजन कर कार्य को प्रारम्भ कराया गया है।

619f6a62 8a71 4aac af5c 431d28d1dedd scaled

इस मौके पर प्रमुख रूप से सभासद मनीष गुप्ता, सुनील वाल्मीकि, ठेकेदार ऋषि गोयल, करन यादव, धर्मेन्द्र यादव, ऋषि गुप्ता, कासिब खां, रमेश सिंह तथा पालिका के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, जेई कैलाश, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading