होली मेलजोल तथा आपसी भाईचारे का पर्व है उपजिलाधिकारी : भूमिका यादव
पुखरायां।डेरापुर थाना परिसर में बुधवार को आगामी होलिका व अन्य पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता तथा क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में संभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की गई वहीं अशांति उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई
- हुडदंगियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी : क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर
अमन यात्रा ब्यूरो। पुखरायां।डेरापुर थाना परिसर में बुधवार को आगामी होलिका व अन्य पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता तथा क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में संभ्रांत नागरिकों संग पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की गई वहीं अशांति उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी भूमिका यादव ने कहा कि होली आपसी मेलजोल व भाईचारे का पर्व है।सभी लोग पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।जुआ,शराब इत्यादि से बचे।वहीं क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने कहा कि पर्व के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखें।शराब पीकर माहौल खराब करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित क्षेत्रवासी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।