धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती
भोगनीपुर तहसील में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव की जयंती धूमधाम से मनाई गई।उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव की जयंती धूमधाम से मनाई गई।उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।बाबा साहब के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब का राष्ट्र निर्माण के प्रति सराहनीय योगदान रहा।वह गरीबों के मसीहा थे तथा समाज के दलित,पिछड़े वर्ग को सम्मान दिलाने में हमेशा सहाद करते रहते थे।
वहीं बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी जितेंद्र संखवार ने भी पुखरायां कस्बे के परेहरापुर,मंडी सहित करीब आधा दर्जन गांवों में अंबेडकर जयंती में शामिल होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा पर विशेष जोर दिया था।उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय समाज के पिछड़े वर्गों,दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।वह एक प्रख्यात अर्थशास्त्री,कानूनविद और राजनेता थे।पुखरायां कस्बे में पूर्व सभासद एवं समाजसेवी संजय सचान ने भी संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सिर्फ सामाजिक न्याय व सामाजिक असमानता के खिलाफ ही लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण,महिलाओं को बराबरी का अधिकार,जनसंख्या नियंत्रण सहित मौलिक दायित्व की बात कही।बाबा साहब कहा करते थे कि किसी समाज की प्रगति मैं उस समाज में महिलाओं की प्रगति से आंकता हूं।अपने प्रगतिशील विचारों के चलते वह आज करोड़ों भारतीयों के प्रेरणाश्रोत हैं।