जिलाधिकारी ने मतगणना की तैयारियो के संबंध में की बैठक, दिए निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में मतगणना को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत तैयारियो की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए दी गई जिम्मेदारियों का सभी अधिकारी निर्वहन करेंगे
- मतगणना स्थल पर साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, छाया आदि का हो पुख्ता इंतजाम: जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में मतगणना को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत तैयारियो की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए दी गई जिम्मेदारियों का सभी अधिकारी निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मतगणना से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियो की ट्रेनिंग,रेंडमाइजेशन आदि का कार्य समय अंतर्गत पूरा किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग आदि से संबंधित तैयारी समय अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस पर असामाजिक/ शरारती लोगों पर विशेष नजर रखी जाय। स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरो की तैनाती, एंबुलेंस, ओआरएस घोल, मेडिकल टीम के तैनाती के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने मतगणना स्थल अकबरपुर डिग्री कॉलेज में स्वच्छ पेयजल, टॉयलेट, साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं समय अंतर्गत सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मीडिया सेंटर, मीडिया पास,मतगणना कार्मिकों के पास, मतगणना टेबल पर बरती जाने वाली सावधानियां, टेंट, बैरिकेडिंग, खान पान आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि मतगणना में प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई जाएंगी, जिस पर मतगणना हेतु कार्मिकों की तैनाती की जाएगी।
मतगणना कार्मिको का रेंडमाइजेशन,प्रशिक्षण निर्वाचन आयोग द्वारा नियत समय,तिथि पर पूर्ण कर लिया जाएगा। मतगणना कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण सामग्री तैयार कर ली गई है। बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित सिंह राठौर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, भोगनीपुर, सिकंदरा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।