जीत के बाद चंदौली के नए सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताई प्राथमिकताएं
लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद चंदौली के नए सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं उन्होंने जिले में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई की समस्या को लेकर चर्चा की। भरोसा दिलाया कि इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डा. महेंद्रनाथ पांडेय को उम्र का तकाजा बताते हुए आराम करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं व इंडिया गठबंधन के साथियों को जाता है
- बीजेपी प्रत्याशी डा. महेंद्रनाथ पांडेय को दी खास सलाह
चंदौली। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद चंदौली के नए सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं उन्होंने जिले में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व सिंचाई की समस्या को लेकर चर्चा की। भरोसा दिलाया कि इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डा. महेंद्रनाथ पांडेय को उम्र का तकाजा बताते हुए आराम करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं व इंडिया गठबंधन के साथियों को जाता है। उन्होंने 50 डिग्री तापमान में मुझे जन.जन तक पहुंचाने में मदद की। पूरे जी.जान से चुनाव में जुटे रहे। इसकी बदौलत यह जीत हासिल हुई है।
कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मैने देखा कि इलाके की सड़कें अभी उतनी अच्छी नहीं हैं। बिजली, सिंचाई के लिए नहरों व तमाम मूलभूत मुद्दे हैं। जिन्हें दुरुस्त कराने का प्रयास करूंगा। शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास होगा, ताकि चंदौली के लोगों को वाराणसी न जाना पड़े। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को सलाह दी कि उम्र अधिक हो गई है, इसलिए अब आराम करें।