दबंगों ने ई रिक्शा चालक से की मारपीट, सोने के कुंडल और रुपए छिनने का आरोप
घाटमपुर के पतारा चौकी अंतर्गत काकरहिया गांव निवासी ने घाटमपुर थाना में शिकायत पत्र देते हुए गांव के ही दो लोगों पर मारपीट करने तथा विरोध करने पर दबंगों ने उसके कान के सोने के कुंडल और काम के मिले दस हजार रुपए रखे छीन ले गए। ककरहिया गांव निवासी विकास शर्मा ने घाटमपुर थाना में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वह फर्नीचर बनाने का ऑर्डर में काम करता है तथा बचे समय में किराए पर ई रिक्शा लेकर चला कर परिवार का भरण पोषण करता है
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर के पतारा चौकी अंतर्गत काकरहिया गांव निवासी ने घाटमपुर थाना में शिकायत पत्र देते हुए गांव के ही दो लोगों पर मारपीट करने तथा विरोध करने पर दबंगों ने उसके कान के सोने के कुंडल और काम के मिले दस हजार रुपए रखे छीन ले गए। ककरहिया गांव निवासी विकास शर्मा ने घाटमपुर थाना में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वह फर्नीचर बनाने का ऑर्डर में काम करता है तथा बचे समय में किराए पर ई रिक्शा लेकर चला कर परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 29 मई को जब वह रात को अपने ई रिक्शा से धरमपुर बंबा से आ रहा था।
तो रास्ते में गांव के ही गोले, बड़के पुत्र राम किशोर ई रिक्शा में बैठ गए और गांव पहुंचते ही दोनों ने मिलकर ई रिक्शा की चाबी निकाल कर गाली गलौज करने लगे। विरोध पर लात घुसो से बुरी तरह मारा पीटा, साथ ही कान के सोने के कुंडल तथा फर्नीचर बनाने के ऑर्डर से प्राप्त दस हजार रुपए छीन ले गए। पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसने इसकी सूचना चौकी पतारा में दी थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित ने थाना घाटमपुर में शिकायत पत्र देते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गुहार पुलिस से लगाई है।.