बेटे की हत्या कर खुद भी उतार अपने को मौत की घाट
थाना क्षेत्र के गांव सहरैया गांव में पिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी जान दे दी। पिता पुत्र की मौत की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। तथा फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों सदों कोशवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव सहरैया निवासी 45 वर्षीय रामनिवास काशव खेत में पड़ा मिला वही पुत्र कुलदीप कुमार उर्फ बंटी का शव घर की छत के ऊपर पड़ा मिला
शमशाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव सहरैया गांव में पिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी जान दे दी। पिता पुत्र की मौत की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। तथा फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों सदों कोशवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव सहरैया निवासी 45 वर्षीय रामनिवास काशव खेत में पड़ा मिला वही पुत्र कुलदीप कुमार उर्फ बंटी का शव घर की छत के ऊपर पड़ा मिला। मृतक रामनिवास एवं उसके पुत्र के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। पुत्र शराब पीने का आदी था। शुक्रवार को भी दोनों के बीच मेंझगड़ा हुआ था। कुछ दिन पूर्व पुत्र ने पिता से पैसे मांगे थे। मना करने पर पुत्र ने ट्रैक्टर में आग लगा दी थी।
परिजनों ने बताया की दोनों के बीच नहीं बनती थी पिता ने पुत्र गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसके ऊपर नुकीले एवं धारदार हथियार से भी वार किया है। पुत्र केशव पर चोटों के निशान हैं लेकिन पिता रामनिवास की सब पर किसी प्रकार का कोई इंसान नहीं है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर थाना अध्यक्ष बलराज सिंह भाटी मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की विस्तृत रूप से जानकारी की। थाना अध्यक्ष ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने भी घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की कटरा स्थल पर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और उसने भी जांच पड़ताल की।
पुलिस ने दोनों सबों को अपने कब्जे में लिया तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की घटना की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही होगी। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है