कांग्रेस जिलाध्यक्ष से किये बर्ताव पर माया ने मांगी माफी
हमारे परिवार के साथ अनुज के हमेशा रहे अच्छे पारिवारिक संबंध अंतरात्मा की आवाज पर सच कहने का जुटाया साहस
उरई (जालौन)। रविवार की अपरान्ह में पिछले दिनों अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर चर्चा में आयी पार्टी की सचिव माया सिंह ने होटल ब्रजवासी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष से साथ किये गये बर्ताव पर माफी मांगी तो वही स्पष्ट किया कि हमारे परिवार के साथ अनुज मिश्रा के हमेशा अच्छे पारिवारिक संबंध रहे। यही कारण है कि आज मैंने अंतरात्मा की आवाज पर सच कहने का साहस जुटाया है। कांग्रेस की निवर्तमान सचिव माया सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा व हमारे परिवार के साथ हमेशा ही अच्छे संबंध रहे।
हम इन्हें सदैव ही अंकल कहते रहे। रुपयों के लेनदेन को लेकर इन्होंने मेरे पिता को काफी भला बुरा कहा जिससे मै। काफी क्षुब्ध थी। इसी दौरान इन्होंने मुझे जिला सचिव पद से भी हटा दिया तो मैं और गुस्से में आ गयी और इनके साथ मारपीट की घटना कर दी तथा एक मुकदमा कोतवाली सदर में इनके विरुद्ध अपने घर के इर्दगिर्द चक्कर लगाने व नजर रखने का लिखा दिया था। घटना के दिन हम इनसे बात करना चाहते थे परंतु इन्होंने मेरी छोटी बहिन को डांट दिया था जिससे बात बिगड़ गयी। ऐसा सब घटित होने के बाद मुझे स्वतः इस बात का एहसास हुआ कि मुझसे भारी भूल हो गयी। हालांकि इस दौरान पार्टी सहित अन्य नेता भी मुझे शाबासी देकर उकसाते रहे परंतु मुझें अपनी गलती का एहसास हो चुका था और आज मैंने सच कहने का निर्णय ले लिया।
मुकदमा लिखवाना भी मेरा गुस्सा था मुझे अपने किये पद बेहद अफसोस है। वास्तव में लोगों ने मुझे गुमराह कर दिया और मुझसे इतनी बड़ी गलती हो गयी और फिर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विरुद्ध गलत आरोप लगा दिये। मैं कांग्रेस नेतृत्व से भी माफी मांगती हूं और मेरी वजह से पार्टी व पार्टी जिलाध्यक्ष की जो किरकिरी हुई उसको देखते हुये मुझे पार्टी में कोई पद नहीं बरन पार्टी की सदस्य बनाये रखने की नेतृत्व से प्रार्थना करती हूं। आज मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर सच कहने की हिम्मत जुटायी है।